नाजायज संबंधों के चलते पत्नी ने देवर संग मिलकर की पति की हत्या।
चचेरे देवर से अवैध संबंध होने पर दिया घटना को अंजाम।
आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया बता दें कि बीती रात अज्ञात हमलावरों ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो भगतपुर गांव में घर की छत पर पत्नी संग सो रहे पति की हत्या कर दी गई थी। घटना में पत्नी के हाथ में भी चाकू का घाव था पुलिस द्वारा मौके की हुई छानबीन के बाद कुछ ही घंटों के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया जांच में यह बात सामने आ गई की पत्नी का अपने चचेरे देवर विपिन से अवैध संबंध था। इसी को लेकर साजिश रची गई और पत्नी के सहयोग से चचेरे देवर ने रिश्ते में बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है मुख्य अभियुक्त की तलाश जारी है। गौरतलब है कि अमिलो भगतपुर गांव के निवासी दिनेश राम उम्र 32 वर्ष और उनकी 28 वर्षीय पत्नी खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गए थे घर के अन्य सदस्य नीचे सोए थे। बताया गया था कि बीती देर रात अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया पति की गला रेत कर हत्या कर दी गई वही पत्नी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। वही पत्नी द्वारा शोर मचाने पर जब तक परिजन आते हमलावर भाग चुके थे घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसके बाद एसपी सिटी पंकज कुमार समेत अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने मौके पर छानबीन की तब जाकर घटना का खुलासा हुआ पुलिस महिला को हिरासत में लेकर आरोपी की तलाश में लगी है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।