नदी में स्नान करते समय युवक की डूबने से मौत।
आजमगढ़,बलरामपुर शहर से सटे मतौलीपुर गांव के पास तमसा नदी में होली हुड़दंग के बाद स्नान करते समय युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिली तो स्वजनों में कोहराम मच गया।
शहर के बागेश्वर नगर निवासी आदित्य यादव उर्फ विपिन यादव(22) पुत्र हरिवंश यादव घर के पास ही कंप्यूटर की दुकान करते थे। दोपहर में होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ मतौलीपुर के समीप तमसा नदी में नहाने चले गए। स्वजनों के अनुसार आदित्य को तैरना नही आता था। सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। मृतक दो भाई व एक बहन है। वह भाई-बहनों में सबसे बड़ा थे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।