भैस के धोखे के बाद वापसी को लेकर चली गोलिया।
आजमगढ़,जिले में भैंस के दूध ने बवाल ऐसा किया कि गोलियां चल गईं। दरसल भैंस खरीद के समय सात महीने तक एक पक्ष ने दूध देने का भरोसा जताया था मगर पखवारे भर में दूध आधे से अधिक कम होने के बाद भैंस वापसी और रकम की मांग को लेकर असलहे निकल आये। लोग भैंस के धोखे को लेकर भी तरह तरह की चर्चा करते रहे।
जीयनपुर थाना क्षेत्र के धौराहरा गांव में दो दिन पूर्व 11:00 बजे फहीम के मकान पर हत्या के प्रयास की नियत से फायर करने का आरोपी को जीयनपुर पुलिस ने रविवार सुबह 6:10 बजे अंजान शहीद चुनहवा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार महजबीं बानो पत्नी फहीम खान की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर हत्या आरोपी दानिश उर्फ सोनू पुत्र रफीक निवासी धौराहरा के ऊपर अपने घर पर चढ़कर एक एक कर चार फायर किए जिसमें फहद उम्र 13 साल की बाल बाल जान बच गई। देर रात्रि पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जीयनपुर थाने पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया और जीयनपुर कोतवाल हिमेंद्र कुमार सिंह को हिदायत दी जिसके उपरांत पुलिस ने रात्रि भर कड़ी मेहनत के उपरांत 24 घंटा के अंदर अंजान शहीद तिराहा से सुबह 6:00 बजे फायर करने वाली पिस्टल और एक जिंदा कारतूस व बाइक के साथ धारा 307 504 506 और 3/25 आर्म एक्ट व धारा 419 20 के तहत जीयनपुर कोतवाल हिमेंद्र कुमार सिंह, एसएसआई केसर यादव व एसआई अखिलेश चंद्र पांडेय ने मय हमराहियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जीयनपुर थाना क्षेत्र के धौराहरा गांव में दिन में 11:15 बजे घर पर चढ़कर हुई फायरिंग गांव में पसरा सन्नाटा पुलिस तैनात।
जानकारी के अनुसार फहीम पुत्र युसूफ के घर पर गांव के ही सोनू पुत्र अनीश ब्लैक अवेंजर्स बाइक से पहुंचकर एक-एक कर घर पर चार फायरिंग की उस समय कमरे में उसका पुत्र फहद खान पुत्र फहीम खान उम्र 13 साल सोया हुआ था वह बाल-बाल बच गया।
घटना की सूचना पर पहुंची जीयनपुर कोतवाल हेमेंद्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके से तीन गोली बरामद की। वही महजबी ने बताया कि 1 महीने पूर्व भैंस की खरीद को लेकर आपस में विवाद हुआ था जिसको लेकर आज दूसरे पक्ष के द्वारा घर पर चढ़कर फायरिंग की गई। वही फहीम सऊदी में रहकर नौकरी करता है घर पर उसकी पत्नी सोहरैया बानो व उसके दो पुत्र रहते हैं। मौके पर जीयनपुर कोतवाल हिमेंद़ कुमार सिंह ने दो सिपाही तैनात कर दिया।
फायरिंग की घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है वही तरह-तरह की चर्चा लोगों में व्याप्त है वर्चस्व को लेकर अनीश के द्वारा फहीम के घर पर फायरिंग की गई। पुलिस के अनुसार भैंस के दूध में कमी को लेकर हुआ विवाद फायरिंग तक आ गया। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।