अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत।
आज़मगढ़, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देउरपुर के पास गुरुवार की रात लगभग 9:00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी राजेश वर्मा 22 पुत्र स्वर्गीय महेंद्र गुरुवार की रात सुरक्षा पाली अस्पताल में भर्ती बहन को खाना देकर देवपुर रुक कर गाड़ी के इंतजार में खड़ा था कि तभी पीछे से आई अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं आसपास के लोगों की मदद से घायल को रानीपुर सीएससी केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहीं जिला अस्पताल आते समय रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक अविवाहित था तीन भाई और दो बहन में सबसे छोटा था मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।