सिपाही ने वायरल किया था वीडियो आत्महत्या से पहले।
आजमगढ़ में हुई थी आबकारी सिपाही की पहली तैनाती।
बोले परिवार के लोग, बहुत दिनों से दिख रहे थे काफी परेशान।
पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर अयोध्या रवाना हो गए स्वजन।
आजमगढ़,शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज परिसर में रविवार की रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले आबकारी सिपाही अभिषेक कुमार पांडेय उर्फ मंटू की पहली तैनाती वर्ष 2009 में आजमगढ़ में हुई थी और तीन साल तक यहां कार्यरत थे।
अयोध्या जिले के अयोध्या थाना क्षेत्र के बेनीगंज मोहल्ले के निवासी अभिषेक कुमार पांडेय उर्फ मंटू (45) पुत्र श्याम नारायण पांडेय वाराणसी के चौकाघाट स्थित आबकारी विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। स्वजन ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी परिवार एवं विभाग के लोगों में वायरल कर बताया कि मैं जो कदम उठा रहा हूं वह बहुत सोच-समझकर। इसके लिए मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान न किया जाए।
यह भी बताया कि जब से बनारस में तैनाती हुई तभी से कुछ परेशान रहते थे और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे। अभिषेक की पत्नी प्रियंका पांडेय अमेठी में गृह विज्ञान की प्रवक्ता हैं।
शनिवार की शाम को ही आंबेडकर नगर अपनी कार से पहुंचे थे। कार से अपने छोटे भाई को मया बाजार छोड़कर अयोध्या अपने घर चले गए और रविवार की शाम ड्यूटी के लिए बनारस निकल रहे थे कि रास्ते में कार अचानक खराब हो गई। उसके बाद रोडवेज बस से आजमगढ़ होते हुए बनारस के लिए जा रहे थे। अब रास्ते में उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, कुछ कहा नहीं जा सकता। हां, जो फुटेज दिखाए गए हैं उसमें यही दिख रहा है कि घटना से पहले उन्होंने पानी पीया है। वह चार भाइयों में सबसे बड़े और एक पुत्र के पिता थे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।