बूथों पर 200 मीटर की लाइन चूने से होगी चिह्नित,जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दो चरणों में प्रशिक्षित किया गया।
आजमगढ़,डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर सिंह की माजूदगी में मंगलवार को नेहरू हाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दो चरणों में प्रशिक्षित किया गया। डीएम ने कहा कि इस बार जिले में पंचायत चुनाव एक चरण में होगा। इसलिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहाकि सभी बूथों पर 200 मीटर की लाइन चूने से चिह्नित करा लें। 200 मीटर के अंदर कोई भी व्यक्ति प्रचार-प्रसार न करने पाए। जो भी व्यक्ति मतदान के लाइन में लगा है, उससे कोविड की गाइडलाइन के अनुसार दो गज की दूरी का पालन कराना जिम्मेदारी है। निर्देश दिए कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के संपर्क में रहेंगे। बताया कि एक एप लांच किया गया है, जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का मोबाइल नंबर फीड रहेगा, जिसमें एक क्लिक पर सभी का नंबर आ जाएगा। एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के ऊपर है। चुनाव से पूर्व अपने संबंधित क्षेत्र में स्थापित बूथों पर भ्रमण कर लें और अराजकतत्वों का चिह्नित भी कर लें। यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उस पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत व नगरीय निकाय राकेश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी थे।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।