नसबंदी के दो दिन बाद महिला की मौत।
अस्पताल के सामने शव रखकर डाक्टर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग।
पूरे मामले की जांच के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।
आजमगढ़,क्षेत्र के अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी के दो दिन बाद महिला की मौत को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। स्वजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर संबंधित डाक्टर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव की रिकी भारती (28) पत्नी नंदलाल भारती ने अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार की शाम चार बजे नसबंदी कराई। आपरेशन डाक्टर बृजेश पटेल ने किया और उसके बाद रिकी भारती एंबुलेंस से अपने मायके मऊ के सरैया अमिला चली गईं। शनिवार को सुबह रिकी की तबीयत अचानक खराब हो गई। उल्टी-दस्त शुरू होने पर पिता शिवानंद भारती ने नजदीक के बड़रांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया लेकिन सुधार न होने पर अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। शाम को महिला की मौत हो गई। इसके बाद स्वजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर जीयनपुर पुलिस ने पहुंचकर मामले को संभाला। इस बाबत प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि नसबंदी के एक सप्ताह के बाद अगर किसी की मौत हो जाती है तो जांच के बाद दो लाख रुपये मुआवजा का प्रविधान है। पूरे मामले की जांच के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।