ट्रक से कुचलकर वृद्ध की मौत दो घायल।
आजमगढ़ अतरौलिया,देवी प्रसाद वर्मा 65 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुर हैदर पट्टी थाना टांडा निवासी अपने चचेरे भाई राम वृक्ष वर्मा पुत्र रामदेव वर्मा के साथ अपने पोते सुमित पटेल (2) को इलाज के लिए मोटरसाइकिल से बिलरियागंज किसी चिकित्सक के यहां लेकर गए थे। वहां से घर लौटने के दौरान अतरौलिया भीउरा स्थित एनएच 233 पर तीनों लोग बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामबृक्ष की ट्रक से कुचल जाने के कारण मौत हो गई। मची अफरा-तफरी के बीच चालक ट्रक लेकर अंबेडकरनगर की ओर भाग निकला। संयोग रहा कि दो वर्षीय मासूम सुमित एवं देवी प्रसाद वर्मा मामूली चोटें आईं। दोनों को एहतियातन अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टर ने उन्हें घर भेज दिया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।