बेड़ियों से जकड़े विक्षिप्त ने हांसिए से प्रहार कर किसान को उतारा मौत के घाट।
आजमगढ़, थाना अहरौला क्षेत्र के जनकपुर शाहपुर में मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे लगभग बेड़ियों में जकड़े विक्षिप्त ने एक किसान को हांसिए से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और पास के खेत में जाकर छिप गया। हमले के दौरान किसान की चीख-पुकार सुन पहुंचे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया।
गांव के किसान सुरेंद्र मिश्रा (58) दोपहर में घर से 200 मीटर दूर अपने खेत में पशुओं के लिए बरसीन (चारा) काटने गए थे। उसी समय पीछे से गांव का ही रहने वाला विक्षिप्त पहुंचा और पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया। सुरेंद्र मिश्रा ने जब उसे फटकारना शुरू किया तो उसने तुरंत चारा काटने वाला हंसिया सुरेंद्र मिश्रा के हाथ से छीनकर उनके चेहरे पर वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर के खेत में गिर गए। इसके बाद आरोपित विक्षप्त संजय ने सुरेंद्र के सिर पर कई वार कर दिया। शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते आरोपित कहीं छिप गया। घायल सुरेंद्र को तुरंत शाहपुर बाजार के निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां से 100 शैय्या हास्पिटल अतरौलिया ले जाने की सलाह दी गई, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।