जमीनी विवाद को लेकर मारपीट,छह घायल।
आजमगढ़, अतराैलिया थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के कुल छह लोग घायल हो गए। वही स्वजनों ने घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर बनी है।
जयरामपुर गांव के रहने वाले पृथ्वीपाल 43 पुत्र गौरीशंकर का पडोस के ही भोला राजभर,सुबाष राजभर, फकीरा राजभर के घर से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह पृथ्वीपाल घर के बगल में स्थित जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे। जिसे मना किया तो आपस में तू-तू- मै-मै होने लगी तभी दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे से पृथ्वीपाल को मारने लगे।जिसे मारता देख परिजन शुसीला 60 पत्नी रविशंकर चौबे, प्रेमलता 40 पुत्र अजीत, कुंदन 16 पुत्र पृथ्वीपाल,धरमवीर 35 पुत्र गौरीशंकर, अजीत कुमार 45 पुत्र गौरीशंकर, छुडाने के लिए आए तो विपक्ष के लोगो ने सभी को मारपीट कर घायल कर दिया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।