ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर किशोरी की दर्दनाक मौत।
आजमगढ़,मेंहनगर थाना क्षेत्र के इनवल गांव के समीप गुरुवार की दोपहर में ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर एक किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने चालक सहित ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी रामचंद्र वनवासी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वे बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे अपनी पत्नी व पुत्री नंदनी (15) के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर मजदूरी करने के लिए सिंहपुर बाजार जा रहे थे। इनवल गांव के समीप पहुंचे थे तभी रामचंद्र की पुत्री नंदनी अचानक ट्रैक्टर से सड़क पर गिर पड़ी। ट्राली से कुचल जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। किशोरी की मौत से मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।