www.navjagrannews24.com

No.1 News Portal of UP

चुनावी गुणा-गणित में जुटे दिग्गज आरक्षण की सूची जारी।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए आरक्षण की अनंतिम सूची का प्रकाशन मंगलवार को देर रात कर दिया गया। बुधवार की सुबह विकास भवन और विकास खंड मुख्यालयों पर सूची चस्पा होते ही गांवों में चुनावी माहौल गरमा गया है। दिग्गज भी चुनावी गुणा-गणित में जुट गए हैं।
जिले के 22 विकास खंडों के 1858 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान, 2104 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 84 जिला पंचायत सदस्य व 22,824 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होने है। इन चुनावों के बाद 22 विकास खंडों के ब्लाक प्रमुखों का भी चुनाव संपन्न होगा। दावे-आपत्तियों के निस्तारण के बाद 13 या 14 मार्च को आरक्षित सीटों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

जिला पंचायत सदस्य पद का आरक्षण
अनारक्षित सीटें:
छपरासुल्तानपुर, सरायसागर मालटारी, हरैया, अराजी अमानी, कप्तानगंज, टहरकिशुनदेवपुर, नंदना, तेजापुर, लेदौरा, फूलपुर, इब्राहिमपुर, चकसिकठी, समेंदा, गजहड़ा, मुड़ियार, सेठवल, फरिहां, गंभीरवन, आंवक, मंगरावा रायपुर, रंगडीह, महुजा नेवादा, ठेकमा, कैथीशंकरपुर, बैरीडीह, अहरौला, कम्हरिया, मंजीरपट्टी।

अनारक्षित महिला-
राजापुर सिकरौर, बड़सरा खालसा, ददरा भगवानपुर, जाफरपुर, हैदराबाद, नंदाव, महुला, हाजीपुर, चांदपटृटी, पटवध कौतूक, मित्त्तूपुर-पवई व हाफिजपुर।

अनुसूचित जाति महिला आरक्षित
जगदीशपुर, मधसिया, भादो, सुरहन, मधनापार, जयराजपुर, उसुरकुढ़वा व बढ़या।

पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित सीटें –
कोल बाजबहादुर, रानीपुर रजमो,उचहुवां, बछवल, बड़हलगंज, भगतपुर, परशुरामपुर व कनेरी।

अनुसूचित जाति आरक्षित सीटें–
गोमाडीह, सरायमोहन, सिधौना, धरनीपुर रानीपुर, लहुवांकला, रासेपुर, तरवा, मेहनाजपुर, गौरा, गोपालपुर, धरवारा, जिगरसंडी, बेरमा व जोलहापुर।

पिछड़ी जाति की आरक्षित सीटें
कोटिला, बरदह, देवगांव, बम्हौर, अराजी देवारा करखिया, रूद्रपुर, गौरा हरदो, भेदौरा, समशाबाद, पवई, बागबहार, मकसूदिया, राजापुर व पल्थी।

हर कोई आरक्षण जानने को था आतुर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची के प्रकाशन को लेकर बुधवार को विकास भवन में गहमागहमी का माहौल रहा। चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने की तैयारी में लगे लोग पूरे दिन घूमते नजर आए। हर कोई अनंतिम सूची को लेकर उतावला दिखा।

बोर्ड पर लगी सूची को देखने को उमड़े लोग
विकास भवन के मुख्य द्वार के पश्चिमी दीवार और चहारदीवारी पर पदवार आरक्षण की सूची चस्पा की गई थी। विकास भवन के सामने एडीपीआरओ कार्यालय से लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय तक लोग चक्रमण करते देखे गए। पूरे दिन विकास भवन से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक गहमागहमी का माहौल रहा।

घनघनाते रहे फोन
आरक्षण की सूची में अपने गांव की स्थिति को लेकर हर कोई एक दूसरे को फोन कर रहा था। दैनिक जागरण में भी जानकारी के लिए लोग मोबाइल पर फोन करते रहे। इंटरनेट मीडिया पर चल रहे कुछ अफवाहों की पुष्टि भी कर रहे थे।

आजमगढ़ में पंचायत चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत की स्थिति—
-37,85, 034 कुल मतदाता।
-84–जिला पंचायत सदस्य।
-22–ब्लाक।
-2104–क्षेत्र पंचायत सदस्य।
1858—ग्राम पंचायत।
22,824–ग्राम पंचायत सदस्य।

ग्राम पंचायतों के आरक्षण की स्थिति।
अनुसूचित जनजाति महिला-150, अनुसूचित जाति-277, पिछड़ा वर्ग महिला-178, पिछड़ा वर्ग-326, अनारक्षित महिला-299 और अनारक्षित-828

Contact Details

Editor in Chief:-Madhur Prakash Srivastava
Publish from:-180 gyanodaya Colony Fauji PCO Ki Gali Hara ki Chungi Azamgarh UP
Phone:-+91 8381848833
Email:-
[email protected]

Website:- www.navjagrannews24.com

Live FM

रेडियो सिटी

उमंग FM

लाइव FM

उजाला FM

रेडियो मिर्ची

%d bloggers like this: