जिला मंडलीय अस्पताल में अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा।
आजमगढ़, मंडलीय जिला अस्पताल में सोमवार की सुबह उस समय पुलिस का चला डंडा जब लोगो को काफी भीड़ और सैकडों गाड़िया से आए स्वजन अपने-अपने मरीजों के साथ ओपीडी में डाक्टरों को दिखा रहे थे और उनकी खड़ी दो पहिया वाहन एम्वुलेन्स और अन्य लोगो के लिये आने जाने के लिये समस्या उतपन्न कर रही थी उन बेतरतिफ खड़ी वाहनों के चानन काटने से अफरा तफरी का माहौल बन गया सबसे बड़ी समस्या एमरजेंसी में आये एम्बुलेंस और गम्भीर रूप से आये मरीजो के लिये होती थी जिनको बेतरतिफ खड़ी गाड़ियों के वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
वही बलरामपुर चौकी प्रभारी अनिल मिश्रा के नेर्तत्व में पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल परिसर में आने-जाने वाले मरीजों के लिए मुसिबत बन रही दो पहिया, तीन पहिया वाहनो का चालान काटा गया और जो भी वाहन अनलांक थे उसे चौकी पर भेजवा दिया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।