ट्रेन की चपेट में आने से घायल अज्ञात महिला की इलाज के दौरान मौत।
आजमगढ़, थाना रानी सराय क्षेत्र के ईश्वर पुर गांव के समीप कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से घायल अज्ञात महिला की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में बुधवार की रात मौत हो गई। ईश्वर पुर गांव के समीप बुधवार को दिन में लगभग 11:00 बजे 45 वर्षीय एक अज्ञात महिला रेलवे लाइन पार कर रही थी। उसी दौरान शाहगंज से आजमगढ़ की ओर आ रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला का हाथ व पैर कट जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। जिसे अचेत अवस्था में ग्रामीणों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया था जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की बुधवार की देर रात मौत हो गई। शिनाख्त के लिए पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।