संदिग्ध परिस्थितियों में रास्ते पर मिला वृद्ध का शव।
आजमगढ़, मेंहनगर थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव के रास्ते पर रविवार की रात वृद्ध का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
बासूपुर गांव निवासी दूधनाथ यादव उम्र 60 वर्ष रविवार की देर शाम लगभग सात बजे जयनगर बाजार से मछली खरीदकर घर लाए। स्वजनों का कहना है कि अभी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए सीट का आरक्षण नहीं हुआ है, इसके बाद भी वे क्षेत्र पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए थे। मछली देने के बाद घर से वे चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में निकल गए थे। रात लगभग साढ़े आठ बजे घर आने के लिए चले थे। गांव के रास्ते में कुछ महिलाओं ने उन्हें गिरा देखा तो वे ग्रामीणों को बताया। गांव के लोग जब मौके पर पहुंचे तो वे मृत हालत में थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। मेंहनगर इंस्पेक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
मृतक तीन पुत्र और एक पुत्री का पिता था खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहा था।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।