दूर व्यवस्थाओं के बीच हुआ टीकाकरण।
आजमगढ़, मंडलीय जिला चिकित्सालय में गुरुवार को जहां फ्रंटलाइन कर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण कुल 24 चयनित स्थलों लगाया जा रहा है जिसमें कुल 2998 लोगों को टीकाकरण होना है वही मंडलीय जिला चिकित्सालय में दूर व्यवस्थाओं के बीच सुबह 9:00 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ। लेकिन दूर व्यवस्थाएं इतनी किसी एक को बता पाना बहुत ही मुश्किल है। वही निगरानी कक्ष में बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है अंधेरे में लोग बैठकर आधा घंटा काटते हैं। टीकाकरण के बाद आधे घंटे लोगों की बैठने की व्यवस्था है अगर टीकाकरण के बाद किसी की हालत बिगड़ भी गई तो डॉक्टर की मौजूदगी नहीं रहती उनको बुलाकर ही दिखाई जा सकता है। जहां टीकाकरण के समय सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक डॉक्टरों की तैनाती होनी है वहां से डॉक्टर नदारद रहते हैं। सुबह से 2 बूथों पर टीकाकरण का कार्य सुबह 9:00 बजे से शुरू होता है। जिसमें सैकड़ों लोगों को कोविड-19 का टीका लगता है और लोगों का आना जाना लगा रहता है और मौजूदा स्टाफ के लिए भी कोई पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। दिन भर लोगों का आना जाना है लेकिन लोग प्यास के मारे दिन भर व्याकुल रहते हैं और ना ही महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था है ऐसे दूर व्यवस्थाओं में टीकाकरण होता है।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।