कोविडशील्ड टीकाकरण जिलाधिकारी, समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण व राजस्व कर्मियों का हुआ टीकाकरण।
अबतक 11000 टीके लग चुके।
आजमगढ़,कोविडशील्ड टीकाकरण में आज मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव कुमार आईएएस सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कोविडशील्ड टीका लगवाया। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आज कोविडशील्ड टीका फ्रण्ट लाइन वर्करों को दिया जा रहा है, आज हम सब लोग कोविड का टीका लगवाकर बाहर आये हैं, एवं इसका कोई भी साइड इफेक्ट नही है, यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह वैक्सीन भारत में बनी है। टीकाकरण स्थलों पर जब भी समय आये तो टीकाकरण आकर अवश्य करा लें। अब तक जनपद में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों एवं कर्मचारियों को 11000 टीके लग चुके हैं। आगे जिलाधिकारी ने बताया कि कोविडशील्ड का टीका सुरक्षित और असरदार है, कोविड का टीकाकरण दो बार कराया जायेगा, पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जायेगा।
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन के क्रम में आज
वैक्सीनेशन के पहले चरण में फ्रंटलाइन वारियर जिसमें डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी शामिल है उनका टीकाकरण कराया गया था अब प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू हुआ है जिसमें जिलाधिकारी राजेश कुमार, एडीएम प्रशासन एनपी सिंह, एडीएम वित्त राजस्व गुरु प्रसाद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर एसडीएम गौरव कुमार को वैक्सीन लगाई गई व आधे घण्टे ऑब्जर्वेशन पर रखा गया। अब हर गुरुवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन कराया जाएगा। डीएम ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरीके से सुरक्षित है और उसको लगाने का क्रम जारी रहेगा। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि टीकाकरण के बाद भी और वह लोग जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, कोरोना से बचने के लिए जो गाइडलाइन बनाई गई थी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की, उसका पालन करते रहें।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।