पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
आजमगढ़,क्षेत्र के खरका गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला ने परिवारिक कलह के चलते घर के अंदर साड़ी के फंदा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने पति, जेठ व जेठानी के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के बछवल गांव निवासी अशोक यादव की बहन इंद्रकला उम्र 32 वर्ष की शादी 13 वर्ष पूर्व खरका गांव निवासी सत्येंद्र यादव संग हुई थी। इंद्रकला अपने बच्चों को लेकर सास के साथ ससुराल में रहती थीं। जबकि उसके पति रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में आटा चक्की चलाते हैं। महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर तरवां इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। इंद्रकला के तीन बच्चों में पुत्री श्रेया उम्र 12 वर्ष, श्रेयांशी उम्र 3 वर्ष व पुत्र अंश उम्र 6 वर्ष हैं। मृतका के भाई अशोक यादव का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर इंद्रकला ने यह कदम उठाया है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।