सुधार का प्रयास शुरू जल्द दूर होगी मंडलीय जिला चिकित्सालय की दुर्व्यवस्था।
फटे गद्दे और टूटे बेड पर अब नहीं होगा इलाज।
पूरी व्यवस्था की निगरानी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक करेंगे खुद।
जगह-जगह जाम नालियों की सफाई के लिए नगर पालिका प्रशासन को कराया अवगत।
पैथालाजी में जांच को लेकर आने वाली शिकायत भी होंगी दूर।
हर्बल पार्क को फिर से से हरा-भरा करने के लिए साफ-सफाई के बाद पौधारोपण की तैयारी शुरू।
आजमगढ़,मंडलीय जिला चिकित्सालय में अब फटे गद्दे और टूटे बेड पर मरीजों को नहीं सोना पड़ेगा। सीटी स्कैन के लिए भी बाहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। नया बेड लगाने के साथ ही फटे गद्दे हटाकर बेडशीट के साथ वार्डों में रखवा दिया गया है।
यही नहीं 10 स्ट्रेचर मंगवा लिए गए हैं और वार्डों की निगरानी के लिए 10 वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं। इससे फायदा यह होगा कि अपने कक्ष में बैठकर पूरी व्यवस्था की निगरानी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक खुद करेंगे।
पैथालाजी में जांच को लेकर आने वाली शिकायत भी दूर होगी क्योंकि एसआइसी ने नियमित जांच शुरू करा दी है। इसके अलावा आए दिन अल्ट्रासाउंड न होने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एक नई मशीन की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं हर्बल पार्क को फिर से से हरा-भरा करने के लिए साफ-सफाई के बाद पौधारोपण की तैयारी शुरू कर दी गई है।
मंडलीय जिला चिकित्सालय की दुर्व्यवस्था पर नवजागरण न्यूज़24 पर दिखाये गये खबरों, उसके बाद प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए व्यवस्था में सुधार का प्रयास शुरू करा दिया था। जगह-जगह जाम नालियों की सफाई के लिए नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया है।
इससे पहले ओपीडी हो या वार्ड के आगे-पीछे नालियां, हर तरफ नालियां जाम और गंदगी का अंबार दिखता था। नालियों की समुचित सफाई नहीं होती थी और न ही कभी मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव होता था।
डा. अनूप कुमार सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक,मंडलीय जिला अस्पताल ने बताया की मेरे संज्ञान में जब समस्याएं आईं तो उसी दिन से अपने स्तर से सुधार का प्रयास शुरू कर दिया था। अब काफी सुधार हो गया है। जो कुछ समस्याएं शेष होंगी उसे भी जल्द दूर कर लिया जाएगा। मरीजों को सारी सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।