संदिग्ध परिस्थितियों में सेवानिवृत्त कैशियर की मौत।
आजमगढ़, सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा के पास बुधवार की दोपहर में बाजार गए रिटायर्ड कैशियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है सिधारी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले मोती चंद यादव 62 पुत्र स्वर्गीय इनरू यादव शुम्भी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में कैशियर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और रोज की भांति बुधवार की दोपहर में छतवारा बाजार गए थे वही शराब के ठेके के बगल में मृत अवस्था में पड़े रहे आसपास के लोगों की मदद से परिजनों को इसकी सूचना दी जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अभी तक दो भाइयों में बड़े थे और तीन पुत्रियों के पिता थे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।