कूड़ा फेंकने को लेकर मारपीट चार घायल।
आजमगढ़, बरदह थाना क्षेत्र के कम्बलपुर गांव में बुधवार की सुबह 10:00 बजे कूड़ा फेंकने को लेकर मारपीट हो गई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घायलों को स्वजनों ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ठेकमा में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए गुरुवार की सुबह जिला स्तर से रेफर कर दिया।
कम्बलपुर गांव के रहने वाले घायल लीलावती 40 पत्नी मीनकु ,मिनकू 45 पुत्र निरंजन, किरण 15 पुत्री मिंकु, शिवम 17 पुत्र अनिल का कहना है कि पाटीदार प्रकाश के परिवार से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था बुधवार की सुबह जब किरण ने झाड़ू लगाकर कूड़ा फेंकने जा रही थी तो प्रकाश कहने लगा के मेरे दरवाजे की सारी मिट्टी झाड कर क्यों फेंक रही हो इसी बात को लेकर दोनों में तू तू मैं मैं होने लगा तू तू मैं मैं होते देख प्रकाश के परिजनों ने लाठी डंडे से मारना शुरू किया जिसे लीलावती मिंकु और शिवम बचाने गए तो उन्हें भी पीट कर घायल कर दिया जिनका इलाज इलाका में चल रहा है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।