आजमगढ़,आरोप! चिकित्सक के रिश्तेदार ने की थी धन वसूली, पर लापरवाही से हुई महिला की मौत, पत्नी का दाग लिए पीड़ित पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंच लगाई गुहार।
आजमगढ़,बिलरियागंज निवासी व्यक्ति पंहुचा एसपी आफिस, कहा दलाल ने वसूल लिए पैसे पर मंडलीय जिला अस्पताल में हुई लापरवाही।
आजमगढ़,बिलरियागंज क्षेत्र के बरोही फत्तेहपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि मंडलीय जिला अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से उसकी पत्नी की मौत हो गई। यह भी आरोप लगाया कि चिकित्सक के एक रिश्तेदार ने आपरेशन करवाने के नाम पर उससे भारी धन भी ले लिया । पत्नी की मौत के बाद पीड़ित पति ने सोमवार को एसपी कार्यालय पंहुच कर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई।
बराेही फत्तेहपुर गांव निववासी रामकेश का कहना है कि उसने अपनी पत्नी भानमती देवी को इलाज के लिए 26 दिसंबर को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के सर्जन ने उनकी पत्नी की आंत का आपरेशन किया था। उसका आरोप है कि बगैर टांका कांटे ही चिकित्सक ने उसकी पत्नी को सात जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। घर जाने पर उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई। आपरेशन के रास्ते से मल आने लगे। वह 11 जनवरी को अपनी पत्नी को पुन: मंडलीय जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया जहाँ 14 जनवरी को उसकी पत्नी की मौत हो गई। पीड़ित का आरोप है कि आपरेशन करने वाले डॉक्टर के एक रिश्तेदार ने आपरेशन करवाने के नाम पर उससे 35 हजार रुपये भी ले लिया था। इतना ही नहीं जब उसने बिलरियागंज थाने पर तहरीर दी तो आरोपित रिश्तेदार द्वारा उसे जानमाल की धमकी दी जा रही है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।