अलग अलग मार्ग दुर्घटना में ऑटो की चपेट में आने से वृद्ध और युवक घायल।
आजमगढ़, शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन के पास शुक्रवार की रात पैदल सड़क पार कर रहे युवक ऑटो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आसपास के लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ हालत गंभीर बनी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम आवास का रहने वाला युवक विनोद शर्मा 35 पुत्र अनिरुद्ध शर्मा नरौली से किसी दुकान पर काम करके पैदल ही घर वापस आ रहा था कि जैसे ही सिविल लाइन के पास पहुंचा सड़क पार करते समय ऑटो की चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
इसी क्रम में तहबरपुर बाजार में शुक्रवार की रात ऑटो से उतर कर घर जा रहे बुजुर्ग ऑटो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों की मदद से घायल को 108 द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर बनी है।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के नानू पुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग समोधा 65 पुत्र स्वर्गीय पुनवासी शुक्रवार के दिन में ही किसी कार्य बस निजामाबाद गए थे वहीं से देर रात ऑटो से वापस आ रहे थे जैसे ही ऑटो तहबरपुर बाजार में रुकी और बुजुर्ग ऑटो से उतर ही रहे थे कि तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।