अनियंत्रित बाइक से युवती गिरकर घायल।
आजमगढ़,अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदिरापार चौक के पास बुधवार की रात घर जा रही युवती अनियंत्रित बाइक से गिरकर घायल हो गई वहीं आसपास के लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के बबुरा गांव की रहने वाली युवती सुनीता 25 पुत्री रामवृक्ष इसी थाना क्षेत्र के जमीन दशाव स्थित 3 दिन पूर्व अपने ननिहाल राम दरस के घर आई थी बुधवार की रात अपने ममेरे भाई सत्यवीर के साथ बाइक से अपने घर जा रही थी कि जैसे ही बाइक मदिया पार चौक के पास पहुंची की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर चलने लगी जिस पर पीछे बैठी सुनीता बाइक से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गयी घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।