जिंदगी और मौत से जूझ रही मासूम सड़क हादसे में घायल का पैसे के अभाव में परिजन नहीं करा पा रहे हैं बेहतर इलाज।
आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के समीप बुधवार की शाम हुए भीषण सड़क हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों में सिया उम्र 8 वर्ष पुत्री रुदल चौहान जिसका एक पैर कट गया और दूसरा पैर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया था उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था जहां एक रात भर्ती होने के बाद पैसे के अभाव में परिजनों ने आज जिला अस्पताल में भर्ती कराया घायल मासूम के परिजनों ने बताया कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि उसका कहीं बेहतर इलाज करा पाए इसी कारण से निजी अस्पताल में भर्ती सिया को निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
वही सिया की मां उषा पत्नी रुदल गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है सिया की दो बहने सौम्या व प्रज्ञा की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना विवरण- आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के समीप बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को आनन-फानन में मंडलीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी की हालत गंभीर बनी थी। शहर के नरौली चौराहे से ऑटो में सवारियां भरकर जहानागंज के लिए जा रहा था जैसे ही ऑटो गिरधरपुर गांव पहुंचा था की अनियंत्रित ट्रक ने सवारियों से भरी टेंपो को टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद ट्रक एक मकान में घुस गया घायलों की चीख-पुकार से वहां कोहराम मच गया मौके पर जमा भीड़ ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था ऑटो में अलग-अलग परिवार के लोग सवार थे जो जहानागंज और आसपास गांव के लोग थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसमें ट्रक चालक की गलती दिखाई दे रही थी वही सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई थी लेकिन एंबुलेंस के काफी देर पर पहुंचने पर लोगों में भारी आक्रोश था हालांकि किसी तरफ फोर्स ने स्थिति को संभाली और इससे पूर्व ही सभी घायलों व मृतकों को अलग-अलग वाहनों से जिला अस्पताल के लिए भेज दिया देर शाम पुलिस ने दुर्घटना का विवरण देते हुए बताया कि टेंपो में कुल 11 यात्रियों में से चार लोगों की जिसमें 2 महिला और 2 बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोगों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में प्रभावती देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी रामलाल चक्रपानपुर थाना जहानागंज, चंदा उम्र 30 वर्ष पुत्री संपत निवासी करखिया थाना रौनापार, सौम्या 5 वर्ष आकांक्षा 3 वर्ष पुत्री रुदल निवासी महमूदपुर थाना जहानागंज है।
घायलों में रामलाल उम्र 65 वर्ष पुत्र खरभु राम निवासी चक्रपानपुर थाना जहानागंज, रीना उम्र 30 वर्ष पत्नी मोतीराम निवासी पेवाठा थाना जहानागंज वह बच्चे आकांक्षा उम्र 3 वर्ष आयुष उम्र 4 वर्ष, नैना राजभर उम्र 13 वर्ष पुत्री राम आशीष निवासी शाहपार थाना जहानागंज उषा उम्र 40 वर्ष पत्नी रुदल चौहान निवासी महमूदपुर थाना जहानागंज वह पुत्री सिया उम्र 8 वर्ष जिसका दाहिना पैर कट गया और दूसरा पैर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त है घायल हैं।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।