अब तीमारदार रैन बसेरा में गुजारेंगे रात।
आजमगढ़, मंडलीय जिला चिकित्सालय में कोरोना कॉल और जाड़े की भीषण ठंड को देखते हुए मरीजों के साथ तीमारदारों को भी संकट का सामना करना पड़ता है क्योंकि मरीज तो जैसे तैसे रात गुजार लेता है लेकिन तीमारदारों के लिए जाड़े की रात मरीज के बेड़ के नीचे जमीन पर सो कर गुजारना काफी मुश्किल सा लगता है मरीजों को संकट में देख एस आई सी डॉ अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया और बताया कि 100 बेड का रजाई गद्दे से परिपूर्ण रैन बसेरा तीमारदारों के लिए निशुल्क है जिसमें तीमारदार जाकर रह सकते हैं और भीषण ठंड से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों के पास जितने कम लोग होंगे उतने ही अस्पताल परिसर की साफ सफाई बनी रहेगी इसके लिए वार्ड स्टाफ को भी निर्देशित किया कि तीमारदार अस्पताल परिसर में न रहे उनके लिए रैन बसेरे में रहने की उत्तम व्यवस्था है वहां रहे और अपने आपको भीषण ठंड से से बचाए रखें उन्होंने यह भी कहा कि वहां रहने में किसी भी तीमारदार को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो वह तुरंत हमें बताएं और उसका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।