पैसा मांगने गए दुकानदार को बकायेदार ने पीटा।
आजमगढ़, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के कस्बे के रहने वाले एक दुकानदार ने मंगलवार की दोपहर को बकायेदार से पैसा मांगने गए तो बकायदार दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया जहां घायल को परिजनों ने बिलरियागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के कस्बे के रहने वाले मोहम्मद आतिफ 24 पुत्र जाहिर की बाजार में किराने की दुकान है उसके दुकान से काफी दिनों से वहीं कस्बे के रहने वाले रईयान उधार सामान ले गए थे कई बार मांगने पर बकाया पैसा नहीं दिए तो मंगलवार की दोपहर को मोहम्मद आतिफ खुद ही रईयान के घर पैसा मांगने के लिए चला गया पैसा मांगने के लिए घर पर आना रईयान और उसके परिजनों को नागवार लगी इसी बात से नाराज होकर रईयान और उसके नाना एजाज, मामा तैय्यब ने मिलकर बांस से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया उसके बाद भी उसे दौड़ा लिया मारने के लिए उन्होंने एक अरशद नामक व्यक्ति के घर में भागकर जान बचाई और परिजनों को बुलाया तब जाकर जान बची घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।