अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल।
आजमगढ़, जहानागंज थाना क्षेत्र के भुजही नहर के पास मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल पड़े बाइक सवार को पुलिस की मदद से कोल्हुखोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जहानागंज थाना क्षेत्र के गौहानी के रहने वाले सनी देओल 25 पुत्र गुड्डू सरोज मंगलवार के दिन में बाइक से करहा अपनी चचेरी बहन से मिलने के लिए गए थे और देर शाम वापस आ रहे थे कि जैसे ही भुजाही नहर के पास पहुंचे की अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गिरकर घायल हो गए वहीं आसपास के राहगीरों ने जहानागंज थाने पर फोन कर पुलिस को सूचना दी जिसकी मदद से जिला अस्पताल पहुंचे और उनका इलाज हो रहा है ।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।