चारचक्का गाड़ी की माँग न पूरी होने पर लड़के वालों ने बिदाई कराने गये परिजनों को पीटा।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के मुल्लापुर गांव में सोमवार की शाम को लड़की की विदाई कराने गए परिजनों को लड़के वालों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया वहीं घायल को को परिजनों ने 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा हालत गंभीर बनी।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा के रहने वाले रामचरन 50 पुत्र स्वर्गीय फिरतू, गौरी 45 पत्नी राम चरन, अजय 22 पुत्र रामचरन ने अपनी पुत्री गुड़िया की शादी महाराजगंज थाना क्षेत्र के मुल्लापुर के रहने वाले राजकरण के लड़के से लगभग 1वर्ष पूर्व की थी। गुड़िया की विदाई कराने के लिए परिजन सोमवार की शाम को रामकरण के घर पहुंचे और विदाई कराने के लिए कहने लगे लेकिन रामकरण का कहना था कि शादी में चार चक्का नहीं मिला था इसके लिए बिदाई नहीं हो सकती है इसी बात को लेकर दोनों परिवार में तू तू मैं मैं होने लगी तू तू मैं मैं होते-होते रामकरन के परिजनों ने मिलकर लाठी डंडे से अजय राम चरन और गौरी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया कोई मारपीट की खबर लड़की के बहन के बेटे को बता दी खबर सुनते ही गौरी के बहन का लड़का उमा भी घटनास्थल पर पहुंचा तो उसे थाने में बंद करवा दिया घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।