भाई की डांट से नाराज बहन ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन।
आजमगढ़, रौनापार थाना क्षेत्र के महडौर का पूरा गांव की रहने वाली युवती ने सोमवार की रात भाई के डाट से नाराज होकर घर में रखें विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे अचेत अवस्था में देख स्वजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा हालत गंभीर बनी।
महडौर का पुरा गांव की रहने वाली 15 वर्षीय गीता पुत्री पवारू विश्वकर्मा के मोबाइल पर हमेशा फोन आता था और वह उस फोन से अक्सर बात करती थी जिसे भाई को नागवार लगता था सोमवार की शाम को भी भाई के सामने मोबाइल पर फोन आया और गीता फोन से बात करने लगी तभी भाई ने डाटा बोला तो घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।