शौचालय बनवा रहे हैं भतीजे को चाचा ने पीट।
आजमगढ़, कंधरापुर थाना क्षेत्र के मडया किशुंदासपुर गांव में शुक्रवार की शाम को शौचालय निर्माण को लेकर चाचा ने भतीजे को ईट पत्थर और लाठी से मारकर घायल कर दिया वही घायल को परिजनो ने 108की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर बनी हुई है। मडया किशुंदासपुर गांव के रहने वाले गुलाब 27 पुत्र स्वर्गी रामाश्रय शुक्रवार की शाम को अपने ही जमीन में शौचालय बनवा रहे थे कि चाचा प्रकाश पुत्र स्वर्गीय बद्री ने इसका विरोध किया जिसको लेकर दोनों में तू तू मैं मैं होने लगी इसके बाद चाचा प्रकाश ने अपने परिजनों के साथ मिलकर भतीजे गुलाब को लाठी डंडे से मार कर घायल दिया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।