2 से 5 वर्ष के गूंगे बहरे बच्चों का होगा निशुल्क ऑपरेशन द्वारा इलाज अब वह भी सुन और बोल सकेंगे।
19 दिसंबर को शिविर का आयोजन
शिविर में होगा गूंगे बहरे बच्चों का रजिस्ट्रेशन।
आजमगढ़,मंडलीय जिला चिकित्सालय में मंगलवार को एस आई सी डॉ अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें गूंगे बहरे बच्चों का निशुल्क इलाज की जानकारी दी गई इस दौरान नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष सिंह ने बताया कि 2 साल से लेकर 5 साल तक के बच्चे जो बोलने और सुनने में असमर्थ हैं उनका 19 दिसंबर से मंडली जिला अस्पताल में शिविर का आयोजन कर उन बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जिनका भारत सरकार द्वारा निशुल्क इलाज डॉक्टर एसएन मेहरोत्रा फाउंडेशन कानपुर द्वारा मेहरोत्रा( e.n.t.) हॉस्पिटल में इलाज किया जाएगा इस दौरान उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के समय जाती प्रमाणपत्र, एक लाख से कम आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे का फोटो साथ लेकर आए और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाये।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।