सड़क पार करते समय अधेड़ को बुलेट सवार ने मारी टक्कर अस्पताल लाते हुए रास्ते में हुई मौत।
आजमगढ़, जीयनपुर थाना क्षेत्र के नरईपुर के रहने वाले रामछत्र शुक्ला (65) देर शाम साढ़े सात बजे सड़क पार कर रहे थे कि तेज रफ्तार बुलेट ने जोरदार टक्कर मार दी। परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में ही मौत हो गई। रामछत्र की नरईपुर में पान की दुकान है पान की दुकान से सड़क पार कर घर जा रहे थे की तेज रफ्तार आ रही बुलेट सवारने टक्कर मार दी रामक्षत्र मूल रूप से रौनापार थाना क्षेत्र के भिदौरा हाजीपुर देवारा के निवासी थे। हाल के कई वर्षों से अपने भांजे अभय शंकर मिश्रा के यहां रहने लगे थे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।