घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत।
आजमगढ़, रानी की सराय थाना क्षेत्र के पटेल नगर के पास सोमवार की शाम को सड़क पार कर रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से वृद्ध घायल हो गया वहीं आसपास के लोगों की मदद से 108 द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के अईनिया धर्मशाला के पास के रहने वाले रामरतन यादव 66 पुत्र जीव बोधन सोमवार की सुबह रानी की सराय अपनी लड़की से मिलने के लिए गए थे। और शाम को बाजार आए थे कि सड़क पार करते समय पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक एक पुत्र और दो पुत्री का पिता था।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।