स्टेरिंग फेल होने से ट्रक बंधे के नीचे पलटा चालक बाल-बाल बचा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गोदाम घाटी स्थित गुरुवार की भोर में स्टेरिंग फेल होने से ट्रक बंधे के नीचे पलटा चालक बाल-बाल बचा। जीयनपुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव के रहने वाले चालक हिमालय उम्र 40 वर्ष पुत्र चंद्रबली काफी दिनों से कानपुर ट्रांसपोर्ट में ट्रक से सामानों की ढुलाई करते हैं। बुधवार की शाम को ट्रक में फॉर्चून लेकर कानपुर से बडहलगंज के लिए चलें कि गुरुवार की भोर में ट्रक जैसे ही गोदाम घाट के पास पहुंचा की अचानक ट्रक का स्टेरिंग फेल हो गया और ट्रक बंधे के नीचे जा पलटा किसी तरह से ट्रक चालक ने शीशा तोड़कर बाहर आया और अपनी जान बचाई।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।