www.navjagrannews24.com

No.1 News Portal of UP

जब रक्षक पर ही लगे भक्षक का साथ देने का आरोप

दोहरे हत्याकांड में थानाध्यक्ष का हत्या के आरोपियों के साथ सांठगांठ और पैसे की लेनदेन का चैट वीडियो हुआ वायरल।

आजमगढ़ थानाध्यक्ष निजामाबाद अनवर अली का मोबाइल चैट और पैसे का लेनदेन का वीडियो चैट हुआ वायरल।

पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को पहले किया लाइन हाजिर जांच में सत्यता मिलने पर किया निलंबितल।

मृतक व परिजन ने जताई थी हत्या होने की आशंका फिर भी सोते रहे थानाध्यक्ष निजामाबाद।

आजमगढ़, निजामाबाद थाना अंतर्गत अपराधियों से थानाध्यक्ष की सांठगांठ और पैसे के लेनदेन का आरोप का एक सनसनीखेज वीडियो चैट वायरल हुआ है जिसमें फरार अपराधी द्वारा उनसे बातचीत और पैसे के लेनदेन का जिक्र है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अपराधी और पुलिस की सांठगांठ का पोल भी खुला है वायरल वीडियो चैट इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ की माने तो यह चैट 2 महीने पुराना है और वायरल हुआ है जिसमें एक फरार अपराधी से चैटिंग की जा रही है, इस पूरे प्रकरण में यह भी मामला सामने आया है कि नौ महीने से फरार अपराधी को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया और उसका चैट मौजूद है जिसमें घोर लापरवाही और अपराधियों से सनलिप्ता साफ जाहिर है। यही नहीं फरार होने के साथ-साथ उसने निजामाबाद के हुसैनाबाद चकिया में दो लोगों की धारदार चाकू से हत्या कर दी थी उसमें एक अभी भी बुरी तरह से घायल है और उपचार चल रहा है। फरार इस अभियुक्त आरिफ उर्फ मुन्ना ने ही इस घटना को अंजाम दिया है जिसमें पुलिस की घोर लापरवाही और अपराधियों से सांठगांठ की सच्चाई उजागर होती है।
आजमगढ़ में दो दिन पूर्व चाकू मारकर अस्मर पुत्र अशरफ, ग्राम चकिया हुसैनाबाद, थाना निजामाबाद, काजिम पुत्र फहीम, ग्राम संजरपुर, थाना सरायमीर, की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी और मुशीर पुत्र असलम, ग्राम संजय पुर, थाना सरायमीर, गंभीर रूप से घायल हो गया था दोहरे हत्याकांड में घोर लापरवाही व घटना के मुख्य अभियुक्त से व्हाट्सएप पर लगातार चैटिंग पैसों के लेन देन व मदत करने का मामला सामने आने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की गई है थानाध्यक्ष निजामाबाद अनवर अली का व्हाट्सएप पर चैटिंग वायरल हुआ था हत्या आरोपियों से पैसे के लेनदेन की चर्चा हो रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक ने एसओ निजामाबाद को निलंबित कर दिया पुलिस अधीक्षक के अनुसार 9 सितंबर को टिकट दलाल आरिफ पकड़ा गया था जिसमें उसका पुत्र वासिफ भी था, लेकिन उसको अभी तक नहीं पकड़ा जा सका था, जिस पर वह मौका पाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया फिलहाल उसकी अभी भी तलाश जारी है। चैटिंग में पैसे की लेनदेन और अभियुक्त की मदद की बात हो रही थी एक महीने पहले मुकदमा लिखा गया था जिसमें अभियुक्त वासिफ व उसके पिता आरिफ पर रेलवे टिकट जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पिता को जेल भेज दिया गया था और पुत्र अभियुक्त आरिफ फरार चल रहा था, दो दिन पहले चकिया में चाकू से 2 लोगों की हत्या कर दी गई थी हत्या के मुख्य अभियुक्त का पिता आरिफ रेलवे में जालसाजी के मामले में जेल भेजा जा चुका है। आरिफ से थानाध्यक्ष की व्हाट्सएप पर चैटिंग वायरल है जिससे मालूम हो रहा है कि इन दोनों में काफी गहरी दोस्ती है ऐसे में जब मुख्य अभियुक्त के पिता से थानाध्यक्ष की चैटिंग की बात सामने आ रही तो मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी ने की बड़ी कार्रवाई।

Contact Details

Editor in Chief:-Madhur Prakash Srivastava
Publish from:-180 gyanodaya Colony Fauji PCO Ki Gali Hara ki Chungi Azamgarh UP
Phone:-+91 8381848833
Email:-
[email protected]

Website:- www.navjagrannews24.com

Live FM

रेडियो सिटी

उमंग FM

लाइव FM

उजाला FM

रेडियो मिर्ची

%d bloggers like this: