www.navjagrannews24.com

No.1 News Portal of UP

आजमगढ़, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस हेतु जनपदीय अन्तर्विभागीय बैठक हुई संपन्न।

आजमगढ़ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस हेतु जनपदीय अन्तर्विभागीय बैठक हुई संपन्न

आजमगढ़ 23 सितम्बर 2020 इसी के साथ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (28 सितम्बर से 07 अक्टूबर 2020) हेतु जनपदीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के अन्तर्गत घर-घर जाकर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि संक्रमण से रोकने हेतु एलबेण्डाजोल की एक गोली खिलाया जायेगा। उन्होने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जो कन्टेनमेंट बनाये गये हैं, उस क्षेत्र में यह अभियान नही चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आशा/आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने सामने बच्चों को एलबेण्डाजोल की दवा को चबाकर खिलाना है। दवा को परिवार को नही देना है, पैरेण्ट्स की सहमति पर ही दवा बच्चों को खिलाया जाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान में आशा/आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाॅ कोविड-19 महामारी के गाइडलाइन का अनुपालन करेंगी और मास्क लगाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करेगी।
जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिये कि मष्तिस्क ज्वर से बचाव हेतु सुकर पशु पालकों को आबादी से दूर सुअर वाड़ों को स्थापित कराये तथा साफ-सफाई एवं कीटनाशक का छिड़काव कराने के साथ मच्छर रोधी जाली से ढ़कने हेतु संवेदीकरण कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर संवेदीकरण कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर पोषाहार उपलब्ध करायें। संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार हेतु जन जागरण अभियान तथा दस्तक अभियान में स्थानीय एएनएम तथा आशा कार्यकत्रियों को सहयोग करते हुए कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि अभिभावकों एवं शिक्षकों का व्हाट्सप ग्रुप बनाकर दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु संवेदीकरण करायें। दिमागी बुखार के कारण क्या हैं, बुखार होने पर क्या करें क्या न करें, विशेष जानकरी प्राप्त करायें, व्हाट्सप के माध्यम से साबुन से हाथ धोना शौचालय का प्रयोग आदि के विषय में जागरूक करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, जिला महिला अस्पताल की सीएमएस, एसीएमओ डाॅ0 संजय, डाॅ0 वाईके राय, डाॅ0 एके सिंह, समस्त एमओआईसी, संबंधित नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

Contact Details

Editor in Chief:-Madhur Prakash Srivastava
Publish from:-180 gyanodaya Colony Fauji PCO Ki Gali Hara ki Chungi Azamgarh UP
Phone:-+91 8381848833
Email:-
[email protected]

Website:- www.navjagrannews24.com

Live FM

रेडियो सिटी

उमंग FM

लाइव FM

उजाला FM

रेडियो मिर्ची

%d bloggers like this: