घटना विवरण- हीरावति देवी पत्नी राजेश राम ग्राम मुस्तफाबाद थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़, की पुत्री अंजली कुमार उम्र लगभग 16 वर्ष अपने नाना के घर मंगरावां रायपुर कॉलोनी पर रहती है। दिनांक 4/9/2020 की रात करीब 12:00 बजे सोते समय उक्त गांव के रहने वाले इसमेज़र पुत्र घूरा राम जबरदस्ती उठा ले गया, वह उसके साथ छेड़खानी करने लगा कि लड़की द्वारा शोर करने पर वादिनी की बहन का लड़का सोनू जो ननिहाल में ही रहता है, शोर सुनकर दौड़े हुए गया तो वहां इसमेज़र वादिनी की लड़की को पकड़ा था, सोनू को देख कर भाग गया,इस सम्बंध में स्थानीय थाना में मुकदमा दाखिल किया गया था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान वांछित/ वारंटी की गिरफ्तारी तथा संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व प्रभारी श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देश में आज दिनांक 8/9/ 2020 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि मुकदमे से संबंधित अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है मुखबिर की सूचना पर पुलिस, अभियुक्त के घर पहुंची तो घर पर जाकर अभियुक्त को आवाज लगाई गई तो अभियुक्त अपने घर से बाहर आया तो विश्वास हो गया कि यही अभियुक्त उपरोक्त है नाम और पता पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम इसमेज़र कुमार पुत्र घूरा राम निवासी मंगरावां रायपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ़ बताया गया,वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।