पुलिस के हस्तक्षेप से महिला डॉ. ने मरे बच्चे को किया जिन्दा।
रानी कि सराय थाना क्षेत्र के घाटी पट्टी सोनवारा रोड़ ,रानी की सराय मे जीवन ज्योति चिकित्सालय की महिला डॉक्टर पुष्पा सिंह का घिनौना कारनामा।
भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ने नवजात बच्चे को मां से मिलने तक नहीं दिया, बताया कि बच्चे की हालत खराब होने की वजह से उसे Icuमें रखा गया है, कुछ
समय बीत जाने के बाद जब माँ और परिजन ने बच्चे को देखने को कहा और अपना बच्चा वापस मांगा तो महिला डाक्टर और स्टाफ ने बताया कि आपके बच्चे की मृत्यु हो गई है और आपके बच्चे का हम लोग अंतिम संस्कार कर दिए हैं, जब परिजनों ने पूछा कि आप कौन होते हैं बच्चे का अंतिम संस्कार करने के लिए जब बच्चा मर गया तो उसका शव हमें देना चाहिए, ना कि अपने खुद अंतिम संस्कार करना चाहिए था जब पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तो पहले तो पुलिस को भी भरमाते हुए पुलिस से भी बच्चे की मृत्यु होना बताया जब पुलिस ने कडायी से पूछा तो महिला चिकित्सक डाक्टर पुष्पा सिंह का सुर बदल गया उन्होंने बताया कि बच्चे की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे लखनऊ इलाज के लिये भेज दिया गया है। मामले को बढ़ता देख महिला डॉक्टर ने आनन-फानन में बच्चे को लखनऊ से लगभग सात घंटे मे मंगवा कर मां को सुपुर्द किया और अपने बचाव के लिए एक सुलहनामा बनवाया ताकि उनके किए गए करतूतों पर पर्दा पढ़ सके।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।