आजमगढ़ महुला गढ़वाल रिंग बांध टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए जहां पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, महुला और अन्य ग्राम वासियों ने वीडियो बनाकर अपने दर्द को बयां किया और वहां के हकीकत से रूबरू कराया, बताया कि टूटे हुए बांध से पूरा गांव प्रभावित है फसल बिल्कुल बर्बाद हो गई है घरों में पानी घुस गया है, गांव के 14 पुरवा बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है बताया कि इस ग्राम सभा में बाढ़ राहत सामग्री अभी तक वितरण नहीं हुई है दिनांक 9/8/ 2020 को राहत सामग्री वितरण किया गया कि जबकि सभी गांव वाले मौके पर पर मौजूद थे लेकिन उनको पुलिस बल एवं शासन प्रशासन द्वारा जबरदस्ती खदेड़ कर भगा दिया गया, और कहा गया कि जिसका घर पानी में डूबा है उसी के लिए यह राशन सामग्री आई है, इस ग्राम की आबादी लगभग 9000 है चारों तरफ बाढ़ के पानी से घिरे होने के कारण हम लोग भुखमरी के कगार पर हैं, ना ही कोई राहत सामग्री, ना ही अति आवश्यक चीजें उपलब्ध हो रही है, ना ही शासन प्रशासन द्वारा कोई मदद मिल रही है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।