तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव के दलित प्रधान समेत 15 वर्षीय बालक की हत्या।
ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को बनाया निशाना पथराव फायरिंग के बीच पुलिस चौकी में आगजनी।
गांव में पीएसी बल तैनात।
ग्रामीण और पुलिस के बीच हुआ गुरिल्ला युद्ध।
मृतकों को सीएम राहत कोष से पांच-पांच लाख और जिला प्रशासन की तरफ से चार-चार लाख की घोषणा।
प्रधान की हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने तरवा थाना अध्यक्ष व पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित करने का दिया आदेश।
शुक्रवार की शाम बास गांव के प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम के घर तीन बदमाश पहुंचे और घर से बुलाकर प्रधान को सुनसान जगह स्थित ट्यूबेल पर ले कर गए और प्रधान के सर में गोली मारकर हत्या कर दी जिससे नाराज ग्रामीणों ने बोंगरिया बाजार में तांडव करते हुए पुलिस चौकी में आग लगा दी आग लगने से कई वाहन जलकर राख हो गए इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय बालक की भी मौत हो गई आगजनी रोकने के लिए पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत हो गई और ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की जिसमें ग्रामीणों समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ वहीं तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने पुलिस और पीएसी की भारी संख्या में तैनाती कर दी है। शुक्रवार की शाम तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव के ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम की हत्या व भगदड़ के बीच वाहन से 15 वर्षीय बालक की मौत को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तरवा थाना अध्यक्ष व बोंगरिया पुलिस चौकी इंचार्ज को जहां निलंबन करने का आदेश दिया वहीं अनुसूचित जाति/ जनजाति के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा मुख्यमंत्री ने पांच पाँच पाँच लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। मुख्यमंत्री ने अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जप्त करते हुए एन एस ए लगाने के भी निर्देश दिए हैं साथ ही इस घटना के लिए जिले के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।