आजमगढ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव के रहने वाले एक पिता ने दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा बेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे दीदारगंज के आम गांव के रहने वाले चन्द्रवती प्रजापति का कहना है कि उन्होने अपनी बेटी की शादी 24 अप्रैल 2018 को निजामाबाद थाना क्षेत्र के दोड़ो पुर गांव के रहने वाले सतीश प्रजापति के साथ की थी। लेकिन शादी में दहेज के रूप में तीन लाख रूपया कारोबार करने के लिए मांग रहे थे लेकिन जब रूपया नहीं मिला तो ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। इसी बीच एक अगस्त को उनके भांजे के मोबाइल पर फोन आया कि रेशमा की तबियत खराब है। जिसके बाद उनका बेटा रेशमा की ससुराल पहुंचा तो रेशमा की मौत हो चुकी थी। इसी बीच उसके परिजनों ने उनके बेटे को बताया गया पेट में दर्द था डाक्टर के पास लेकर गये तो उसकी मौत हो गयी और उनके बेटे को गुमराह कर शव का अंतिम संस्कार करा दिये। इस घटना की जानकारी न तो पुलिस को दी और न ही पोस्टमार्टम कराया। जबकि पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की है मधु मिलन प्रजापति उर्फ विनोद प्रजापति डोडो पुर गोदाम जो कि एल आई सी एजेंट है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है ।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।