थाना निजामाबाद, दिनांक 04.08.2020 को निजामाबाद थाना क्षेत्र की वादिनी ने थाने पर तहरीर दी की दिनाकं 04.08.2020 को समय 10.30 बजे मेरे घर में घुस कर विपक्षीगण रजा अब्बास उर्फ मिजान पुत्र अतफाल हुसैन साकिन बिजहर मैनुद्दीनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ व अन्य 02 व्यक्तियों द्वारा तोड़ फोड़ की व मना करने पर गाली गुप्ता दिया तथा अश्लील हरकत की व जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रमं मे दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खांन के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रहीमुद्दीन मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की अभियुक्त रजा अब्बास उर्फ मिजान पुत्र अतफाल हुसैन साकिन बिजहर मैनुद्दीनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ भागने के लिये लाहीडीह बाजार में एक दुकान पर छिपकर बैठा हुआ है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मय हमराही मय मुखबिर के मौके से प्रस्थान कर लाहीडीह बाजार पहुँचा कि पुलिस बल को देखकर वह ब्यक्ति उठकर भागने का प्रयास किया कि मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रजा अब्बास उर्फ मिजान पुत्र अतफाल हुसैन ग्राम विजहर मैनुद्दीनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया कि यह पूरी तरह से विश्वास करने के उपरान्त कि उपरोक्त ब्यक्ति मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त ही है। पूरी तरह विश्वास करने के उपरान्त अपराध का बोध कराकर आज दिनांक 06.08.2020 को समय करीब 09.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।