थाना कप्तानगंज, पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तो की गिफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजगमढ सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर आजमगढ के निर्देशन में आज दिनांक 03.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज आनन्द कुमार सिंह मय हमराहीयान द्वारा मुखविर की सूचना पर फ्लाई ओवर अहरौला रोड से एक व्यक्ति को एक अदद रिवाल्बर फैक्ट्री मेड 32 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । नाम पता पूछाने पर उसने अपना नाम आनन्द सिंह उर्फ विक्की सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह ग्राम वाजिदपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ बताया । रिवाल्वर व कारतूस रखने का लाइसेन्स माँगा गया तो बताया की लाइसेन्स मेरे भाई अंशदीप सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह ग्राम वाजिदपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के नाम से है तथा लाईसेस नही दिखा सका । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-121/20 धारा 3/25/30 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि रिवाल्वर का लाइसेन्स मेरे भाई अंशदीप सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह ग्राम वाजिदपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के नाम से है । मेरे भाई ने 2014 में जम्मू कश्मीर से लाइसेन्स बनवाया था उसके पश्चात रिवाल्बर खरीदा था । मेरा भाई अंशदीप अपने साथियों के साथ चोरी की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ओलेक्स एप्प के माध्यम से बेचता था तथा उसी में पकड़ा गया था जो इस समय आजमगढ़ जेल में बन्द है । इस रिवाल्वर का लाइसेंस अंशदीप की जानकारी में होगा क्योकि लाइसेंस उसी के नाम था और वही रखता था । भाई की गिफ्तारी के समय मैने रिवाल्वर को घर से हटा दिया था और तभी से मै इस रिवाल्वर को अपने पास रखता हूँ तथा जहां भी जाता हूँ साथ लेकर जाता हूँ और आज इसी रिवाल्वर के साथ आप लोगों ने पकड़ लिया। ।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।